HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Gurmeet Choudhary news: इस एक्टर ने 14 साल साल से नहीं खाई अपनी फेवरेट डिश को हाथ, खुद किया खुलासा

Gurmeet Choudhary news: इस एक्टर ने 14 साल साल से नहीं खाई अपनी फेवरेट डिश को हाथ, खुद किया खुलासा

टीवी के ‘राम’ के रूप में मशहूर होने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) अपनी दमदार एक्टिंग के साथ फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। गुरमीत ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 14 साल से अपनी फेवरेट डिश (favorite dish) नहीं खाई है। गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gurmeet Choudhary news : टीवी के ‘राम’ के रूप में मशहूर होने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) अपनी दमदार एक्टिंग के साथ फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। गुरमीत (Gurmeet Chaudhary) ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 14 साल से अपनी फेवरेट डिश (favorite dish) नहीं खाई है।

पढ़ें :- नए सीरियल के लिए गुरमीत चौधरी ने कम किया 10 किलो वजन, देखें ट्रांसफॉर्मेशन पिक

आपको बता दें, गुरमीत (Gurmeet Chaudhary) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी। गुरमीत (Gurmeet Chaudhary) ने अपनी कुछ फोटो शेयर की है, जिनमें वो जिम में नजर आ रहे हैं। वे शर्टलेस हैं और अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं।

गुरमीत (Gurmeet Chaudhary)  ने कैप्शन में लिखा, “14 साल हो गए जब मैंने आखिरी बार समोसा खाया था, भले ही मुझे वह बहुत पसंद है! मेरे शरीर को बनाए रखने के लिए इसी प्रकार का समर्पण आवश्यक है। लगभग हर दिन फिल्मांकन करता हूं, फिर भी अपने वर्कआउट और आहार को कभी नहीं भूलता। केंद्रित रहें, प्रतिबद्ध रहें!”


गुरमीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘रामायण’ में ‘राम’, ‘गीत – हुई सबसे पराई’ में ‘मान सिंह खुराना’ और ‘पुनर्विवाह – जिंदगी मिलेगी दोबारा’ में ‘यश सूरज प्रताप सिंधिया’ के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाई। उन्हें फिल्म ‘खामोशियां’ में भी देखा गया था। गुरमीत जल्द ही वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें 2’ में नजर आने वाले हैं। इसमें ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में हैं। गुरमीत अपनी पत्नी देबीना के साथ व्लॉग भी बनाते रहते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...