हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी (7th List Released) कर दी है। इसमें तीन उम्मीदवारों के नाम हैं।
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी (7th List Released) कर दी है। इसमें तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। इस तरह आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 90 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
📢Announcement 📢
The Party hereby announces the 7th list of candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/TYyJHiG8zx
— AAP (@AamAadmiParty) September 12, 2024
पढ़ें :- भगवान की जमीन बेच रहा है शोभिक गोयल : फर्जी दस्तावेजों से हथियाई जमीन , योगी राज में आगरा प्रशासन मौन