एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को पिछले साल 14 दिसंबर को ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म की शूटिंग खत्म कर घर लौटने के बाद हार्ट अटैक आया था। उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास और उनके सौभाग्य के चलते वे घर लौट आए हैं। श्रेयस पहले से काफी स्वस्थ हैं।
Shreyas Talpade Health Update: एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को पिछले साल 14 दिसंबर को ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म की शूटिंग खत्म कर घर लौटने के बाद हार्ट अटैक आया था। उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास और उनके सौभाग्य के चलते वे घर लौट आए हैं। श्रेयस पहले से काफी स्वस्थ हैं।
आपको बता दें अब श्रेयस ने एक इंटरव्यू में अपनी हालत पर खुलकर बात की। श्रेयस ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि डॉक्टरों ने तो उन्हें क्लिनिकली डेड ही बता दिया था क्योंकि उनका दिल 10 मिनट तक नहीं धड़का था।
श्रेयस ने कहा कि जिस दिन मुझे दिल का दौरा पड़ा, मैं फिल्म की शूटिंग पर काम कर रहा था। मैं मिलिट्री एक्सरसाइज ही कर रहा था और अचानक सीने में दर्द हुआ। मेरा दम घुट रहा था, मेरा बांया हिस्सा दर्द से कांपने लगा। बहुत ही मुश्किल से मैं अपनी वैनिटी वैन तक पहुंचा और जैसे-तैसे मैंने कपड़े बदले। मुझे लग रहा था कि मांसपेशियों में दर्द हो रहा है। मैंने इससे पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- 'Kapkapi' poster released: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर हॉरर कॉमेडी फिल्म कपकपी का फर्स्ट लुक रिलीज
मैं तुरंत घर पर गया और मेरी पत्नी अगले दस मिनट के अंदर मुझे अस्पताल ले गईं। मेरी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत इमरजेंसी ट्रीटमेंट देना शुरू किया। सीपीआर के बाद मुझे बिजली के झटके तक दिए गए। कुछ मिनटों के लिए तो मैं क्लीनिकली डेड हो चुका था। डॉक्टरों ने मुझे जैसे-तैसे जिंदा किया मैं इसे दूसरा जन्म मानता हूं।
मैं 20 साल की उम्र से काम कर रहा हूं और अब 47 साल का हो चुका हूं लेकिन शराब व सिगरेट छूता भी नहीं हूं। कहीं न कहीं यही हेल्दी लाइफस्टाइल ही है जिसकी बदौलत मैं इस झटके को झेल पाया। मैं कभी अस्पताल में भर्ती तक नहीं हुआ। कभी फ्रेक्चर नहीं हुआ, लेकिन हार्ट अटैक ने सबकुछ बदल दिया। इसलिए कहते हैं कि हेल्थ के साथ खिलवाड़ मत करो। जान है तो जहान है।