1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Heatstroke Treatment in Hindi : लू से बचने का आजमाएं आसान घरेलू उपाय , धूप से बचने का प्रयास करें

Heatstroke Treatment in Hindi : लू से बचने का आजमाएं आसान घरेलू उपाय , धूप से बचने का प्रयास करें

गर्मी का मौसम में न केवल बाहर का तापमान बढ़ता है बल्कि इससे आपके शरीर का टेंपरेचर भी बढ़ता है। यही वजह है कि गर्मियों में लंबे समय खुले वातावरण और सीधे धूप में न रहने की सलाह नहीं दी जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Heatstroke Treatment in Hindi :  गर्मी का मौसम में न केवल बाहर का तापमान बढ़ता है बल्कि इससे आपके शरीर का टेंपरेचर भी बढ़ता है। यही वजह है कि गर्मियों में लंबे समय खुले वातावरण और सीधे धूप में न रहने की सलाह नहीं दी जाती है। क्योंकि इससे कई हेल्थ समस्याएं हो सकती हैं। गर्मी में ज्यादा देर तक बाहर रहने पर लू लगने की संभावना बढ़ जाती है।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

लू लगने पर आसान घरेलू उपाय

सौंफ
लू लगने पर व्यक्ति सौंफ के रस का इस्तेमाल कर सकता है। सौंफ की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में सौंफ के रस में दो बूंद पुदीने का रस और दो चम्मच ग्लूकोज पाउडर मिलाएं और इसका सेवन करें। ऐसे करने से लू की समस्या का उपचार हो सकता है।

कच्चा नारियल
कच्चा नारियल लू लगने की आपकी समस्या को दूर कर सकता है। ऐसे में आप कच्चे नारियल की गिरी को पीस लें और उसके रस में काला जीरा मिलाकर सेवन करें। ऐसा करने से तुरंत राहत मिल सकती है।

प्याज
प्याज के रस के इस्तेमाल से भी समस्या को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आम प्याज के रस को सीने या छाती पर मलें। ऐसा करने से लू की समस्या से राहत मिल सकती है।

पढ़ें :- Summer Health Tips For Students : गर्मियों में छात्र स्वास्थ्य पर दें विशेष ध्यान ,ऊर्जा से भरे रहें

पुदीना
पुदीने के इस्तेमाल से भी समस्या को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसमें दो लौंग मिलाएं और दोबारा से पीस लें। अब पानी मिलाकर उसका सेवन करें। ऐसा करने से समस्या दूर होगी।

मटके का पानी
जब किसी व्यक्ति को लू लगती है तो उसका शरीर सामान्य तापमान से ज्यादा हो जाता है। ऐसे में ज्यादा तेज ठंडा पानी पीने से समस्या बढ़ सकती है। व्यक्ति को इस स्थिति में हल्का ठंडा या मटके का पानी पिलाना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...