1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero Vida V2 Electric Scooter : भारत में लॉन्च हुई हीरो विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर , जानें कीमत और डिजाइन

Hero Vida V2 Electric Scooter : भारत में लॉन्च हुई हीरो विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर , जानें कीमत और डिजाइन

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नए विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स – Lite, Plus और Pro में लाया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero Vida V2 Electric Scooter : हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नए विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स – Lite, Plus और Pro में लाया गया है। Vida V2 Lite की कीमत 96,000 रुपए, Vida V2 Plus की कीमत 1,15,000 रुपए और Vida V2 Pro की कीमत 1,35,000 एक्स-शोरूम है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड में खरीद सकते हैं।

पढ़ें :- Tata Sierra prices revealed : नई टाटा सिएरा की कीमतें सामने आईं , जाने बुकिंग शुरू होने की तारीख और कीमत

बैटरी
इस स्कूटर में एक रिमूवेबल IP67-रेटेड बैटरी दी गई है। इसके V2 Lite वेरिएंट में 2.2 kWh की सबसे छोटी बैटरी, V2 Plus वेरिएंट में 3.44 kWh की बैटरी और V2 Pro में 3.94 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। हीरो का दावा है कि Vida V2 को पूरी तरह से चार्ज करने पर यह 165 किमी तक की रेंज दे सकता है, जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी अच्छा है।

रफ्तार
इसमें दी गई बैटरी 6 kW की पीक पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह महज 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...