एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को ब्रेस्ट कैंसर के साथ एक और तकलीफ हो गई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि उन्हें म्यूकोसाइटिस की समस्या हो रही है, जिसके कारण वो खाना भी नहीं खा पा रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि ये परेशानी उन्हें किमोथेरेपी के कारण हुई है
Hina Khan Breast Cancer: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को ब्रेस्ट कैंसर के साथ एक और तकलीफ हो गई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि उन्हें म्यूकोसाइटिस की समस्या हो रही है, जिसके कारण वो खाना भी नहीं खा पा रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि ये परेशानी उन्हें किमोथेरेपी के कारण हुई है, साथ ही उन्होंने फैंस से पूछा है कि किसी के पास अगर इसका इलाज है तो बताएं।
बता दें कि म्यूकोसाइटिस कैंसर के इलाज के दौरान होने वाली समस्या है, जिसमें मुंह के अंदर सूजन, छाले आदि हो सकते हैं। इसे लेकर हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “कीमोथेरेपी का एक बुरा असर म्यूकोसाइटिस है। हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रही हूं। यदि आप में से कोई भी इससे गुजर चुका है या कोई उपयोगी उपचार जानता है। कृपया सुझाव दें। यह वास्तव में मुश्किल होता है है जब आप खा नहीं पाते। इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी।”
इसके साथ ही उन्होंने दुआ में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी इस्तेमाल किया है। हिना खान के तमाम फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं तमाम फैंस ने उन्हें घरेलू उपचार भी बताए हैं। हिना खान लगातार फैंस के साथ अपने कैंसर ट्रीटमेंट की जर्नी शेयर कर रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
कैंसर का पता लगने से लेकर पहली किमोथेरेपी तक, हिना इंस्टाग्राम पर सारे अपडेट देती हैं। हाल ही में वो बाहर गई थीं और अपने खाने की तस्वीरों के साथ हिना ने स्पेशल आउटिंग के बारे में बताया था। वो अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ वो शॉपिंग पर भी गई थीं। वो इस खतरनाक बीमारी को हराने के लिए पूरी हिम्मत से काम ले रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
हाल ही में हिना खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी हुईं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वो इलाज के लिए विदेश जा रही हैं। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि हिना अच्छे से अच्छे इलाज के लिए विदेश रवाना हुई हैं।