1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda X ADV 750 Launched : टीजर के तुरंत बाद होंडा की नई एडवेंचर स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स?

Honda X ADV 750 Launched : टीजर के तुरंत बाद होंडा की नई एडवेंचर स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स?

Honda X-ADV 750 Scooter : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी सबसे चर्चित प्रीमियम एडवेंचर स्कूटर X-ADV 750 को टीजर जारी करने के कुछ घंटे के अंदर लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे Rebel 500 क्रूजर लॉन्च के ठीक एक दिन बाद ही पेश किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Honda X-ADV 750 Scooter : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी सबसे चर्चित प्रीमियम एडवेंचर स्कूटर X-ADV 750 को टीजर जारी करने के कुछ घंटे के अंदर लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे Rebel 500 क्रूजर लॉन्च के ठीक एक दिन बाद ही पेश किया है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर BigWing इंडिया के जरिए इसे “Game Changer” टैगलाइन के साथ पेश किया गया था, जो साफ दिखाता है कि होंडा भारतीय प्रीमियम टू-व्हीलर सेगमेंट में कुछ बड़ा करने वाली है।

पढ़ें :- यामाहा को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जाने क्या है पूरा मामला

क्या है खास Honda X-ADV 750 में?

X-ADV 750 इंटरनेशनल मार्केट में एक अनोखी मैक्सी स्कूटर के रूप में मशहूर है, भारत के लिए टीज किया गया मॉडल ग्लोबल लेवल पर मौजूद लेटेस्ट जनरेशन X-ADV जैसा ही दिखता है। इस स्कूटर को डेली लाइफ और लंबी एडवेंचर राइड्स -दोनों के लिए तैयार किया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Honda X-ADV 750 एक पावरफुल और एडवेंचर-फ्रेंडली स्कूटर है, जिसमें 745cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 58 bhp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) दिया गया है, जो इस सेगमेंट में काफी कम देखने को मिलता है और स्मूद गियर शिफ्टिंग का फील देता है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस स्कूटर में 17-इंच का फ्रंट व्हील और 15-इंच का रियर वायर-स्पोक व्हील मिलता है, जो मजबूत अंडरपिनिंग के साथ आता है। इसके फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन भी दिया गया है, जिससे यह स्कूटर हल्के ऑफ-रोडिंग के लिए पूरी तरह से सक्षम बनता है।

पढ़ें :- Skoda Kylaq New Variant : स्कोडा काइलाक के नये वेरिएंट का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार, जानें कीमत और फीचर्स

कैसा है फीचर्स ?

Honda X-ADV 750 में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो इसे सिर्फ एक स्कूटर नहीं, बल्कि एक प्रीमियम एडवेंचर टू-व्हीलर बनाते हैं। इसमें फुल LED लाइटिंग सिस्टम है, जो नाइट राइड्स के लिए बेहतर विजिबिलिटी देता है। राइडिंग कंडीशन के अनुसार एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी गई है, जो विंड प्रोटेक्शन और कम्फर्ट को बढ़ाती है। स्कूटर में एक बड़ा और आकर्षक डिजिटल TFT डिस्प्ले मिलता है, जो सभी जरूरी जानकारियां साफ तौर पर दिखाता है। राइडिंग को और कस्टमाइज़ करने के लिए इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे – अर्बन, एडवेंचर और कम्फर्ट दिए गए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में इसे एक्सेसरी पैक के साथ भी बेचा जाता है, जिसमें एडवेंचर किट, अर्बन सेटअप, और लगेज ऑप्शन शामिल हैं।

भारत में लॉन्च और होंडा की रणनीति

अब तक Honda ने भारत में Activa, Dio और हाल ही में Activa Electric जैसे स्कूटर्स के ज़रिए कम्यूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाई है। लेकिन अब कंपनी की रणनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। Rebel 500 और X-ADV 750 के बैक-टू-बैक टीजर यह साफ दिखाते हैं कि होंडा अब प्रीमियम टू-व्हीलर सेगमेंट में BigWing नेटवर्क के माध्यम से मजबूत पकड़ बना रही है। गौरतलब है कि Honda X-ADV 750 को पहले भी भारत की सड़कों पर देखा जा चुका है, और इसकी एक यूनिट अरुणाचल प्रदेश में रजिस्टर्ड भी पाई गई थी।

पढ़ें :- Life Sciences Industry Agilysium: चेन्नई में इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में दी मंहगी कार,  प्रतिभा को सम्मानित  किया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...