HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda’s 350cc scrambler patents : एडवेंचर का मजा दूना करने आ रही है होंडा की नई बाइक, सामने आईं डिजाइन पेटेंट की तस्वीरें

Honda’s 350cc scrambler patents : एडवेंचर का मजा दूना करने आ रही है होंडा की नई बाइक, सामने आईं डिजाइन पेटेंट की तस्वीरें

एडवेंचर के शैकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा (Japanese two-wheeler manufacturer Honda)भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की टक्कर में 350cc एडवेंचर बाइक लाने की तैयारी कर रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Honda’s 350cc scrambler patents : एडवेंचर के शैकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा (Japanese two-wheeler manufacturer Honda)भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की टक्कर में 350cc एडवेंचर बाइक लाने की तैयारी कर रही है। अब इस बाइक के स्क्रैम्बलर वर्जन (Scrambler version)के डिजाइन पेटेंट की तस्वीरें सामने आई हैं। यह मोटरसाइकिल H’ness CB350 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका डिजाइन एडवेंचर बाइक से मिलता-जुलता है। दूसरी संभावना यह भी जताई जा रही है कि यह मोटरसाइकिल होंडा CB350RS का अपडेटेड वर्जन भी हो सकती है।

पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स

होंडा की बाइक के डिजाइन पेटेंट में नया फ्यूल टैंक नजर आया है, जिसका आकार एडवेंचर बाइक के समान है। इसके निचले हिस्से में एक मेटल ब्रैकेट है और एडवेंचर बाइक की तरह सवार की सीट फ्यूल टैंक को ओवरलैप करती है। हालांकि, बाइक की साइड और टेल सेक्शन होंडा CB350RS के समान हैं। होंडा की अपकमिंग बाइक को बनाने में हाफ-डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम (Half-duplex cradle frame) का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वर्तमान CB350 रेंज में देखा जाता है।

पावरट्रेन
लेटेस्ट बाइक में CB350 और CB350RS जैसा 348.36cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 20.7bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क (telescopic fork) और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होने की संभावना है। साथ ही बाइक में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के व्हील होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...