1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 8300mAh बैटरी के साथ Honor X70 होगा लॉन्च, अपकमिंग फोन के स्पेक्स आए सामने

8300mAh बैटरी के साथ Honor X70 होगा लॉन्च, अपकमिंग फोन के स्पेक्स आए सामने

Honor X70 Specs: स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर जल्द ही अपना नया डिवाइस Honor X70 चीन में लॉन्च करने वाला है। कंपनी इसे एक्स60 सीरीज का सक्सेसर के रूप में उतार सकती है। वहीं, डिवाइस के लॉन्च से पहले ही इसकी लाइव इमेज और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। जिससे अपकमिंग फोन की बैटरी समेत कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Honor X70 Specs: स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर जल्द ही अपना नया डिवाइस Honor X70 चीन में लॉन्च करने वाला है। कंपनी इसे एक्स60 सीरीज का सक्सेसर के रूप में उतार सकती है। वहीं, डिवाइस के लॉन्च से पहले ही इसकी लाइव इमेज और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। जिससे अपकमिंग फोन की बैटरी समेत कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

दरअसल, चीनी टेक ब्लॉगर Experience More ने Honor X70 की लाइव इमेज और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। लीक के अनुसार, Honor X70 में फ्रंट पर फ्लैट OLED डिस्प्ले और बैक पर एक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा। डिस्प्ले पर 1.5K रिजॉल्यूशन (2640 x 1200 पिक्सल) का सपोर्ट दिया जा सकता है। डिवाइस के रियर पैनल पर MTN-AN00 मॉडल नंबर देखा गया है, जो इसकी आधिकारिक मॉडल होने की पुष्टि करता है। इस फोन का वजन 193 से 199 ग्राम के बीच होने की बात समाने आयी है।

Honor X70 में Qualcomm का दमदार Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट मिलने का दावा किया जा रहा है। इसको 12GB फिजिकल रैम और 12GB वर्चुअल रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ 256GB स्टोरेज हो सकता है। लीक के अनुसार, Honor X70 में 8,300mAh की बड़ी बैटरी होगी। इसे 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। सिर्फ 512GB वैरियंट में 80W वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग फोन में OIS के साथ एक 50 MP का रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा लगाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Honor X70 स्मार्टफोन Magic OS 9.0 पर आधारित Android 15 पर काम कर सकता है।

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...