1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. how to make toner for your skin type: घर में अपनी स्किन के अनुसार ऐसे बनाएं टोनर

how to make toner for your skin type: घर में अपनी स्किन के अनुसार ऐसे बनाएं टोनर

स्किन केयर रुटीन में टोनर की अहम भूमिका होती है। चेहरे को साफ करके गंददी और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है। बाजार में तमाम तरह के टोनर्स उपलब्ध है जिन्हें आप ट्राई कर सकते है। अगर आप घर में ही हर्बल टोनर बनाना चाहती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्किन केयर रुटीन में टोनर की अहम भूमिका होती है। चेहरे को साफ करके गंददी और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है। बाजार में तमाम तरह के टोनर्स उपलब्ध है जिन्हें आप ट्राई कर सकते है। अगर आप घर में ही हर्बल टोनर बनाना चाहती है। तो आज हम आपको घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो सौ प्रतिशत हर्बल है और इसे लगाने का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप नारियल पानी और दूध का इस्तेमाल टोनर के तौर पर कर सकते है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक कप नारियल पानी और आधा कप दूध को मिलाकर फ्रिज में रख दें। एक कॉटन बॉल पर थोड़ा सा टोनर लेकर चेहरे पर लगा लें।

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप एलोवेरा जेल से टोनर बना सकती है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डाले और फिर संतरे का रस की कुछ बूंदे मिला लें। अच्छी तरह से मिक्स करके एक बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें।

कॉम्बिनेशन स्किन वालों के खीरे का रस फायदेमंद हो सकता है। इस स्किन के लिए टोनर बनाने के लिए एक एक खीरे को एक कप पानी और एलोवेरा जेल मिक्स करके पीस लें। इसे फ्रिज में स्टोर कर लें।

अगर आपकी स्किन ऑयली है को आपके लिए ग्रीन टी का टोनर फायदेमंद हो सकता है। इसे बनाने के लिए एक कप पानी में दो टी बैग डालें और मीडियम आंच पर उबलने के लिए रख दें। 15 मिनट के बाद आंच बंद कर दें। जब पानी ठंडा हो जाय तो इसे बोतल में भरकर रख लें। चेहरे को साफ करने के बाद इस टोनर को कॉटन की मदद से धीरे धीरे चेहरे पर थपथपाते हुए लगाएं।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...