1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai Aura Corporate Edition : भारत में लॉन्च हुआ हुंडई ऑरा कॉर्पोरेट संस्करण , जानें खासियत

Hyundai Aura Corporate Edition : भारत में लॉन्च हुआ हुंडई ऑरा कॉर्पोरेट संस्करण , जानें खासियत

भारत में हुंडई ने ऑरा का नया कॉर्पोरेट संस्करण  लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.48 लाख रुपए और CNG वेरिएंट की कीमत 8.47 लाख एक्स-शोरूम है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Aura Corporate Edition : भारत में हुंडई ने ऑरा का नया कॉर्पोरेट संस्करण  लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.48 लाख रुपए और CNG वेरिएंट की कीमत 8.47 लाख एक्स-शोरूम है। इस गाड़ी का मुकाबला Maruti Dzire, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी कारों से होगा।

पढ़ें :- मारुति सुजुकी विक्टोरिस ने I COTY 2026 का खिताब जीता , टीवीएस अपाचे आरटीएक्स ने IMOTY का खिताब जीता

इंजन
हुंडई ऑरा कॉर्पोरेट संस्करण के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पेट्रोल इंजन और CNG इंजन शामिल है। नई ऑरा में  1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस एडिशन में 1.2-लीटर CNG इंजन भी दिया गया है। इसमें 69 PS की पावर और 95.2 Nm टॉर्क मिलता है। इसमें 5-speed manual transmission उपलब्ध है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस एडिशन में 6.75 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, 15-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स, LED DRLs, रियर विंग स्‍पॉयलर, टीपीएमएस, रियर एसी वेंट, रियर सेंटर आर्मरेस्‍ट के साथ कप होल्‍डर दिया गया है। साथ ही गाड़ी में कॉर्पोरेट की बैजिंग भी दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...