नया साल 2025 लगने वाला है। ऐसे में कुछ गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे। ऑटो कंपनियां इसकी तैयारी कर रही है।
Hyundai Cars Price Hike January 2025 : नया साल 2025 लगने वाला है। ऐसे में कुछ गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे। ऑटो कंपनियां इसकी तैयारी कर रही है। कुछ ऑटो कंपनियों ने दाम बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया है। दूसरी तरफ कुछ ब्रांड अपनी कारों पर छूट भी दे रहे है। हुंडई की गाड़ियों पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हुंडई की गाड़ियों पर इस साल के आखिरी महीने दिसंबर 2024 में शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। हुंडई वेन्यू पर 75,629 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस कार की ऑन-रोड प्राइस 9.10 लाख रुपये से शुरू है। वहीं हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर 68 हजार रुपये तक का ऑफर मौजूद है। इस कार की कीमत 6.62 लाख रुपये से शुरू है।
हुंडई i20 पर 65 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मौजूद हैं. इस कार की ऑन-रोड प्राइस 8.03 लाख रुपये से शुरू है। हुंडई एक्सटर पर भी 52,972 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर शामिल है। इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई की कारों पर ये ऑफर 31 दिसंबर, 2024 तक ही वैलिड है।