साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी मशहूर हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड आई10 को बिल्कुल नए अवतार में मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने हैचबैक की लगातार घटती बिक्री को संभालने के लिए अब Grand i10 NIOS का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट पेश किया गया है।
Hyundai Grand i10 : साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी मशहूर हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड आई10 को बिल्कुल नए अवतार में मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने हैचबैक की लगातार घटती बिक्री को संभालने के लिए अब Grand i10 NIOS का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट पेश किया गया है। इस हैचबैक की शुरुआती कीमत 6.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
आकर्षक लुक
ग्रैंड आई10 एनआईओएस में इंटीरियर को कंपनी ने डुअल-टोन ग्रे पेंट स्कीम से सजाया है।
फीचर्स
ग्रैंड आई10 एनआईओएस में ड्राइवर सीट एड्जेस्टेमेंट, फॉलोइंगं लाइट्स, फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, 6.7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं। कॉर्पोरेट वेरिएंट में 8.89 सेमी का स्पीडोमीटर, मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले, रियर AC वेंट्स, ऑटो डाउन पॉवर विंडो, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर, पैसेंजर वेनिटी मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
दमदार इंजन
कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। ग्रैंड आई10 एनआईओएस में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया है। जो 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।