1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया…, मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी ने छोड़ा कंपटीशन लगाया आरोप

मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया…, मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी ने छोड़ा कंपटीशन लगाया आरोप

मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) कंपटीशन हैदराबाद में हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है. अब ये कंपटीशन एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, मिस वर्ल्ड 2025 में हिस्सा लेने आई मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी (Milla Magee) ने गंभीर आरोप लगाया और इसके साथ ही खुद को इस कंपटीशन से अलग कर लिया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Miss World 2025:  मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) कंपटीशन हैदराबाद में हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है. अब ये कंपटीशन एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, मिस वर्ल्ड 2025 में हिस्सा लेने आई मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी (Milla Magee) ने गंभीर आरोप लगाया और इसके साथ ही खुद को इस कंपटीशन से अलग कर लिया है. मिस वर्ल्ड 2025 छोड़कर गईं मिला मैगी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना में ठहरने के दौरान उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया. इसके बाद से लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. आइए जानत हैं कि ये पूरा मामला क्या है.

पढ़ें :- Miss World 2025 : मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता छोड़ भागी ब्रिटिश ब्यूटी क्वीन,आयोजकों पर लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- उनको लगा जैसे मैं वैश्या हूं...

24 साल की मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी मिस वर्ल्ड 2025 कंपटीशन में शामिल होने के लिए 7 मई को भारत आई थी. इसके बाद वह 16 मई को वापस यूके चली गईं. मिला मैगी ने टेबलॉयड द सन को दिए एक इंटरव्यू में गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ब्रेकफास से लेकर पूरे दिन तक उन्हें जबरन मेकअप करवाए रखा गया और वो पूरे दिन बॉल गाउन में थीं. कंटेस्टेंट को कहा गया कि फाइनेंशियल सपोर्ट करने वाले मिडल-एड स्पॉन्सर्स के साथ घुल-मिलकर रहा जाए. मिला मैगी ने आगे कहा, ‘मैं वहां कुछ अलग करने गई थी लेकिन हमें मदारी के बंदरों की तरह बैठाकर रखा गया. मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकती. गेस्ट को खुश करने के लिए कहा जाता था. ये मुझे गलत लगता है. मैं किसी को एंटरटेन करने नहीं आई हूं. मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया.’

मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया मोर्ले ने इस मामले को लेकर स्टेटमेंट जारी कर अलग ही कारण बताया है. उन्होंने कहा कि मिला मैगी ने मां की तबीयत बिगड़ने पर अचानक मिस वर्ल्ड छोड़ने का फैसला किया. ऑर्गनाइजेशन ने उनकी स्थिति समझते हुए उनके लौटने का इंतजाम करवाया. मिला मैगी के आरोपों पर कहा कि दुर्भाग्य से हमारे सामने आया कि कुछ यूके मीडिया आउटलेट ने झूठी और अपमानजनक खबरें पब्लिश की हैं. जबकि ये दावे पूरी तरह गलत हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...