HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Ranking: टेस्ट गेंदबाजों में भी नंबर वन बने जसप्रीत बुमराह, यशस्वी को भी मिला फायदा

ICC Ranking: टेस्ट गेंदबाजों में भी नंबर वन बने जसप्रीत बुमराह, यशस्वी को भी मिला फायदा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के आगे दुनिया के किसी भी टीम के दिग्गज बल्लेबाज ​घुटने टेक देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी किया और आठ विकेट झटके थे। बुमराह को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। बुमराह इस मैच में बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

ICC Ranking: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के आगे दुनिया के किसी भी टीम के दिग्गज बल्लेबाज ​घुटने टेक देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी किया और आठ विकेट झटके थे। बुमराह को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। बुमराह इस मैच में बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती

अब आईसीसी की रैकिंग में बुमराह को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा और एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पूर्व बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में रबाडा और जोश हेजलवुड के बाद तीसरे स्थान पर थे।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, जिसका फायदा उन्हें मिला है। इसके साथ ही वो फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं।

इसके साथ ही, भारत को ऑस्ट्रेलिया पर मिली 295 रनों की जीत में अहम योगदान देने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। यशस्वी बल्लेबाजों की रैंकिंग दो स्थान के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे फिलहाल इंग्लैंड के जो रूट हैं। यशस्वी की रेटिंग अंक 825 है जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली थी।

वहीं, पर्थ टेस्ट में नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी नौ स्थान का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर आ गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे। यह उनका लाल गेंद के प्रारूप में 30वां सैकड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन खराब फॉर्म के चलते 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा को भी क्रमशः दो और चार स्थान का नुकसान हुआ है।

पढ़ें :- Jasprit Bumrah का जलवा बरकरार; एक और ICC अवॉर्ड के बनें दावेदार

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...