HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मुंगेर ASI हत्याकांड के बाद डिप्टी CM ने पुलिस को दी पूरी छूट, बोले- अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो…

मुंगेर ASI हत्याकांड के बाद डिप्टी CM ने पुलिस को दी पूरी छूट, बोले- अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो…

Deputy CM Vijay Sinha's statement on Munger ASI murder case: मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात एएसआई संतोष कुमार पर धार हथियार से हमला किया गया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। एएसआई पर हमला उस वक्त किया गया, जब वह पुलिस टीम के साथ नंदलालपुरा इलाके में दो परिवारों में विवाद सुलझाने पहुंचे थे। वहीं, पुलिस इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे रखी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Deputy CM Vijay Sinha’s statement on Munger ASI murder case: मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात एएसआई संतोष कुमार पर धार हथियार से हमला किया गया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। एएसआई पर हमला उस वक्त किया गया, जब वह पुलिस टीम के साथ नंदलालपुरा इलाके में दो परिवारों में विवाद सुलझाने पहुंचे थे। वहीं, पुलिस इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे रखी है।

पढ़ें :- Video : BJP मंत्री ने भीषण गर्मी में बांटे कंबल, फजीहत के बाद दी सफाई तो लोगों ने लगाई क्लास

एएसआई संतोष कुमार की मौत पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘ यह घटना दुखद है। मामले में सरकार कार्रवाई करेगी। अपराध को खत्म करने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है। शासन के लिए हम सत्ता में हैं और एक्शन लेंगे। प्रशासन पर कोई हमला नहीं कर सकता।’ उन्होंने दो टूक कहा, ‘लोगों को चिन्हित करेंगे और प्रशासन समझाएगा। अपराधी जो भाषा में समझता है उसी भाषा में समझाएं। अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो। सरकार की तरफ से खुली छूट है जिस भाषा में अपराधी समझता है उस भाषा में समझाएं।’

एक आरोपी एनकाउंटर में घायल

एएसआई हत्याकांड में पुलिस ने गुड्डू यादव नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू यादव को गिरफ्तार करके ले जा रही पुलिस की की गाड़ी पलट गई। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी गुड्डू ने भागने की कोशिश की। उसने पुलिसकर्मियों से हथियार भी छीनना चाहा, पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली लगी है। एनकाउंटर से पहले पुलिस गाड़ी एक आम के पेड़ से टकराई थी। जिससे गाड़ी का हूटर टूट गया और गाड़ी के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पढ़ें :- नीतीश कुमार को वक्फ बिल के समर्थन करना पड़ रहा भारी! एक-एक करके JDU छोड़ रहे दिग्गज नेता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...