1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. शादी के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं तो ये बातें जरुर जान लें, आपके काम आएंगी

शादी के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं तो ये बातें जरुर जान लें, आपके काम आएंगी

शादी हर लड़की के लिए बेहद खास दिन होता है। एक लड़की पूरी जिंदगी इस दिन के लिए सपना देखती है। इस स्पेशल दिन पर खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां न जाने क्या क्या जतन नहीं करती है मेकअप, से लेकर स्किन केयर, डाइटटिंग और पता नहीं क्या क्या।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शादी हर लड़की के लिए बेहद खास दिन होता है। एक लड़की पूरी जिंदगी इस दिन के लिए सपना देखती है। इस स्पेशल दिन पर खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां न जाने क्या क्या जतन नहीं करती है मेकअप, से लेकर स्किन केयर, डाइटटिंग और पता नहीं क्या क्या। स्टेज पर आते ही मेहमानों की नजर दुल्हन पर टिक जाती है।

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल

शादी में सबसे खास होता है लहंगा। अगर लहंगा खरीदते समय जरा सी चूक हो जाए तो पूरी जिंदगी लड़कियां सोचती रह जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप लहंगा खरीदने जा रही हैं तो आपके काम आ सकती है। इन बातों का ध्यान रख लहंगा ले सकती है।

लहंगा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

लहंगा खरीदते समय ध्यान रखें कि अपनी बॉडी टाइप के अनुसार लहंगे का चुनाव करें। लहंगा खरीदते समय उसके रंग या फिर डिजाइन पर ही नहीं बॉडी शेप पर भी धयान दें।

लहंगा खरीदने जा रही हैं तो उसके फेब्रिक पर भी ध्यान देना जरुरी है। लहंगा लेते समय ध्यान दें कि ऐसे फेब्रिक का चुनाव करें जिसमें आप कर्फेटेबल है।
यदि आप अपने लहंगे में सबसे खूबसूरत नजर आने चाहती हैं, तो इसके कलर को अपने स्किन टोन के अनुसार चुनें, ना कि ट्रेडिशनल रेड या किसी दूसरे के लहंगे से इंफ्लूएंस होकर।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

दुपट्टा आपके लहंगे को खूबसूरत बनाता है। इसलिए इसके कलर से लेकर इसकी लंबाई और इसे ड्रेप करने का तरीका बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। ध्यान रखें आप एक आम से लहंगे में भी दुपट्टे के क्रिएटिव उपयोग से यूनिक लुक क्रिएट कर सकते हैं। साथ ही ज्यादा हैवी दुपट्टा लेने से बचें। लहंगे के साथ सही ज्वैलरी और एक्सेसरीज का चुनाव भी बहुत जरुरी है। लहंगे के रंग और डिजाइन के अनुसार ही ज्वैलरी और एक्सेसरीज का चुनाव करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...