HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. गर्मियां आते ही पसीने की बद्बू से हो जाते है बेहाल तो, छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

गर्मियां आते ही पसीने की बद्बू से हो जाते है बेहाल तो, छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

गर्मियां आते ही पसीना और पसीने से आनी वाली बद्बू की समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए डियोट्रेंट और परफ्यूम की खुशबू भी बहुत अधिक समय तक नहीं छिपा सकती है। कुछ देर बाद या फिर कुछ घंटों के बाद ये खुशबू उड़ जाती है और फिर वहीं पसीने की बद्बू आने लगती है। पसीने की बद्बू के पीछे हार्मोंस, भोजन, इंफेक्शन, दवाएं और डायबिटीज जैसे कारण हो सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियां आते ही पसीना और पसीने से आनी वाली बद्बू की समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए डियोट्रेंट और परफ्यूम की खुशबू भी बहुत अधिक समय तक नहीं छिपा सकती है। कुछ देर बाद या फिर कुछ घंटों के बाद ये खुशबू उड़ जाती है और फिर वहीं पसीने की बद्बू आने लगती है। पसीने की बद्बू के पीछे हार्मोंस, भोजन, इंफेक्शन, दवाएं और डायबिटीज जैसे कारण हो सकते है।

पढ़ें :- चेहरे पर इस्टंट ग्लो और अंदर से साफ करता है स्टीम, दूर होती हैं कई स्किन प्रॉब्लम्स

पसीने की बद्बू से बचने के लिए गर्मियों में कम से कम दो बार जरुर नहाएं। ऐसा करने से पसीने और बैक्टीरिया की गंध से राहत मिलती है। पसीने की बद्बू से राहत पाने के लिए एंटी बैक्टीरियल साबुन का प्रयोग करें। यह साबुन शरीर पर चिपके बैक्टीरिया को साफ करके पसीने की गंध से छुटकारा दिलाती है। गर्मियों में हल्के रंग के सूती और आरामदायक कपड़े ही पहने।

इससे पसीने को सोखने और स्किन को सांस लेने में मदद मिलती है। इसके अलावा अगर अंडर आर्म्स से बहुत अधिक पसीने की बद्बू आती है तो नींबू रगड़ लें औऱ जब सूख जाय तब धो लें। नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो बैक्टीरिया को मारता है।

बेकिंग सोडा नेचुरल डिओडरेंट है जो पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके लिए बेकिंग सोडा को घलकर सूती कपड़े को डाल दें। अब इस कपड़े से अंडर आर्म्स की सफाई करें। ऐसा करने से पसीने की बद्बू से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें :- Dead skin problem: डेड स्किन से हैं परेशान तो कीचन में मौजूद इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा छुटकारा, लगाते ही चमक जाएगी स्किन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...