HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Unwanted Hair: अपर लिप, माथे या फिर चेहरे पर हैं अनचाहे बालों से परेशान, तो ट्राई करें ये घरेलू टिप्स

Unwanted Hair: अपर लिप, माथे या फिर चेहरे पर हैं अनचाहे बालों से परेशान, तो ट्राई करें ये घरेलू टिप्स

माथे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए एक चम्मच ओटमील में आधे नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिला दें। इस पेस्ट को माथे पर ब्रश या उंगिलयों से लगा लें। इस पेस्ट को दस से पंद्रह मिनट तक माथे पर लगे रहने दे फिर रिमूव कर दें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Unwanted Hair:  कई महिलाएं चेहरे पर अनचाहे बालों से परेशान रहती है। कई महिलाओं को अपर लिप्स, माथे तो किसी को चेहरे के आस पास खूब बाल नजर आते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या क्या जतन करती हैं।

पढ़ें :- Blackness of knees: घुटनों के कालेपन की वजह से शार्ट ड्रेस पहनने में होती है शर्मिंदगी, तो ट्राई करें ये चीजें

इसके लिए बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग, थ्रेडिंग और लेजर प्रक्रिया को अपनाते है। अगर आप प्राकृतिक तरीके से माथे पर दिखने वाले बालों को हटाना चाहती हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करके इससे निजात पा सकती है।

Unwanted hair on upper lip, forehead or face

Image Source Google

माथे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए एक चम्मच ओटमील में आधे नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिला दें। इस पेस्ट को माथे पर ब्रश या उंगिलयों से लगा लें। इस पेस्ट को दस से पंद्रह मिनट तक माथे पर लगे रहने दे फिर रिमूव कर दें।

नियमित इसे लगाने से अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा बेसन हल्दी और दूध की मदद से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है। साथ ही स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ साथ चेहरा पर ग्लो आता है। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच दूध का मिला दें। इसे माथे पर लगा कर थोड़ी दे के लिए छोड़ दें। फिर साफ कर लें।

पढ़ें :- Sun tan: घर में मौजूद इन चीजों को चेहरे पर लगाएं, धूप से कितनी ही झुलसी हो स्किन तुंरत मिलेगा सनटैन से छुटकारा
Unwanted hair on upper lip, forehead or face

Image Source Google

अनचाहे बालों को हटाने के लिए गेहूं के आटे में आवश्यकतानुसार सरसों का तेल मिलाकर एक बॉल तैयार कर लें। इसे माथे पर कुछ देर तक फिराने से भी अनचाहे बाल उसमें चिपक जाते है। नियमित ऐसा करने से कुछ दिन में अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है।

दही हल्दी और नींबू की मदद से अनचाहे बाल कम किए जा सकते है। इसके लिए एक कटोरी में आधा चम्मच हल्दी में एक चम्मच दही और नींबू का रस मिलाएं। इससे चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स रिमूव होने लगते हैं।

 

पढ़ें :- इस स्क्रब को लगाने से ऑयली स्किन वालों को चेहरे की चिपचिपाहट से मिलेगा छुटकारा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...