1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Paneer Toofani: इस साल होली में खाने में क्या बनाऊं सोच रही हैं तो ट्राई करें पनीर तूफानी की रेसिपी

Paneer Toofani: इस साल होली में खाने में क्या बनाऊं सोच रही हैं तो ट्राई करें पनीर तूफानी की रेसिपी

कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है या फिर इस साल होली पर लंच में क्या बनाऊं सोच रही हैं तो आज हम आपको पनीर तूफानी की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है या फिर इस साल होली पर लंच में क्या बनाऊं सोच रही हैं तो आज हम आपको पनीर तूफानी की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- जनता ने जंगल राज और तुष्टिकरण की राजनीति को किया खारिज- गृहमंत्री अमित शाह

पनीर तूफानी बनाने सामग्री:

– पनीर (क्यूब्स में कटे हुए) – 250 ग्राम
– तेल – 2 बड़े चमच
– प्याज (कटा हुआ) – 1 मध्यम आकार का
– टमाटर (कटा हुआ) – 1 बड़ा
– अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 चमच
– हरी मिर्च (कटी हुई) – 2
– लाल मिर्च पाउडर – 1 चमच (स्वाद अनुसार)
– धनिया पाउडर – 1 चमच
– हल्दी पाउडर – 1/2 चमच
– कसूरी मेथी – 1/2 चमच
– गरम मसाला – 1/2 चमच
– शाही जीरा (कलौंजी) – 1/2 चमच
– काली मिर्च पाउडर – 1/4 चमच
– दही – 2 बड़े चमच
– क्रीम – 2 बड़े चमच (ऐच्छिक)
– नमक – स्वाद अनुसार
– हरा धनिया (सजाने के लिए)

पनीर तूफानी बनाने का तरीका

1. पनीर को फ्राई करें:
एक कढ़ाई में 1 बड़ा चमच तेल गर्म करें। पनीर के टुकड़ों को हल्का सुनहरा होने तक फ्राई कर लें। फ्राई किए हुए पनीर को किचन पेपर पर रखकर तेल सोखने दें।

पढ़ें :- यह सुशासल, विकास और लोक कल्याण की जीत है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2. ग्रेवी तैयार करें:
कढ़ाई में बाकी का तेल डालें और उसमें शाही जीरा (कलौंजी) डालकर तड़कने दें। फिर उसमें कटा हुआ प्याज डालें और उसे सुनहरा होने तक भूनें।

3. मसाले डालें:
अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से भूनें, फिर कटी हुई हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालें। कुछ मिनटों तक भूनने दें ताकि मसाले का कच्चापन दूर हो जाए।

4. टमाटर और दही डालें:
अब इसमें कटा हुआ टमाटर डालें और टमाटर को नरम होने तक पकने दें। फिर दही डालकर अच्छे से मिलाएं और 2-3 मिनट तक पकने दें।

5. पनीर डालें:

अब फ्राई किया हुआ पनीर और कसूरी मेथी डालें। फिर स्वाद अनुसार नमक और क्रीम डालकर अच्छे से मिला लें। 5 मिनट तक पकने दें ताकि पनीर मसाले में अच्छे से समा जाए।

पढ़ें :- Bihar Election Result : 'जोड़ी हिट हो गईल, विकास रिपीट हो गईल', प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मोदी-नीतीश की शेयर की ये फोटो

6. गरम मसाला और काली मिर्च पाउडर डालें:
फिर ऊपर से गरम मसाला और काली मिर्च पाउडर छिड़कें और अच्छी तरह मिला लें।

7. सजावट करें:
हरे धनिये से सजाकर पनीर तूफानी को गर्मागरम परोसें।

सर्विंग:
पनीर तूफानी को नान, रोटी, या पुलाव के साथ सर्व करें। यह डिश बेहद मसालेदार होती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...