1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Prickly heat: गर्मियों में सताने लगती है घमौरियों की चिंता, तो इन टिप्स को फॉलो करने से मिलेगा छुटकारा

Prickly heat: गर्मियों में सताने लगती है घमौरियों की चिंता, तो इन टिप्स को फॉलो करने से मिलेगा छुटकारा

गर्मियों में घमोरियों होना बेहद आम समस्या है। इसमें पीठ में होने वाले छोटे छोटे दाने में खुजली होती है। आज हम इसे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करे आप इससे छुटकारा पा सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Prickly heat: गर्मियों में घमोरियों होना बेहद आम समस्या है। इसमें पीठ में होने वाले छोटे छोटे दाने में खुजली होती है। आज हम इसे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करे आप इससे छुटकारा पा सकते है।

पढ़ें :- गर्मियों में पीठ पर हो गयी हैं घमौरियां, तो इन चीजों को लगाने से चुभन और खुजली में मिलेगी आराम

अगर घमौरियां हो गई हो तो मुल्तानी मिट्टी से राहत पा सकती है।इसे लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है। जलन खुजली नहीं होती है।
इसके अलावा घमौरियों में आइस क्यूब को सूती कपड़े में लपेट कर हल्के हाथों में मसाज करें। इससे आराम मिलती है।

नीम एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है।घमौरियों में नीम के पानीसे नहाने में आराम मिलती है। इसके अलावा नीम की पत्तियों को पीसकर घमौरियों में लगा लें। या पानी में नीम और कपूर उबालकर नहाने से घमौरियों में होने वाले छोटे छोटे दानों में आराम मिलती है। इसके अलावा घमौरियों में एलोवेरा जेल लगाने से भी आराम मिलती है। ये न सिर्फ ठंडक पहुंचाता है बल्कि खुजली में भी आराम पहुंचाता है।

घमौरियां परेशान कर रही हैं तो नारियल के तेल में थोड़ा कपूर मिला लें और उसे घमौरियों वाली जगह पर लगाएं, आपको राहत महसूस होगी। तुलसी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और ये संक्रमण दूर करने में मददगार है। तुलसी पौधे की डंडियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और फिर उसे घमौरियों पर लगाएं, खुजली और जलन से राहत मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...