1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान में सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर को फूंका, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर को फूंका, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प

पाकिस्तान इन दिनों चौतरफा मुश्किलों से घिरता जा रहा है। एक तरफ बलूचिस्तान में अस्थिरता है तो दूसरी तरफ उसका सिंध प्रांत भी जल रहा है। इस बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर पर हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, प्रदर्शनकारियों ने सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर हमला करने के साथ ही घर में भी आगजनी की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान इन दिनों चौतरफा मुश्किलों से घिरता जा रहा है। एक तरफ बलूचिस्तान में अस्थिरता है तो दूसरी तरफ उसका सिंध प्रांत भी जल रहा है। इस बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर पर हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, प्रदर्शनकारियों ने सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर हमला करने के साथ ही घर में भी आगजनी की है। सोशल मीडिया पर अब इसकी वीडियो सामने आने लगे हैं। इस वीडियो में प्रदर्शनकारी खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप के साथ PAK सेना प्रमुख मुनीर व्हाइट हाउस में करेंगे लंच; कांग्रेस बोली- ये भारत और PM मोदी के लिए बड़ा झटका

प्रदर्शनकारी नहर निर्माण का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनका​रियों की मौत की खबर से भीड़ उग्र हो गयी। प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री के घर के बाहर भी जबरदस्त फायरिंग की और बाद में घर को आग के हवाले भी कर दिया।

रिपोर्ट की माने तो, सिंध प्रांत और पाकिस्तान सरकार के बीच चोलिस्तान नहर का मुद्दा दोनों सरकार के बीच विवाद का कारण बना हुआ है। पाकिस्तान की शहबाज सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर कई नहरों के निर्माण की तैयारी कर रही है। लेकिन इस योजना का पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और सिंध प्रांत के अन्य राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...