परतावल में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या,नगर में मचा हड़कंप
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार देर रात वार्ड संख्या 15 महंत अवैधनाथ नगर में दो सगे भाइयों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।
आपसी बहस के बाद चाकू से हमला
जानकारी के अनुसार,किशन मद्धेशिया और उसका बड़ा भाई संदीप मद्धेशिया उर्फ टिंकू (24) एक ही कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि किशन मद्धेशिया ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई संदीप पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां मंगलवार सुबह सात बजे इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी
जैसे ही नगर में संदीप की मौत की खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपी किसन मद्धेशिया को गिरफ्तार कर लिया।
परिवार की स्थिति
मृतक संदीप तीन भाइयों में बीच का भाई था। बड़ा भाई अमित उर्फ भोला मद्धेशिया तीन दिन से घर से लापता है और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों के अनुसार, अमित मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है। संदीप अपने घर में जूता-चप्पल की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।
विधायक पहुंचे, पुलिस जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।