HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Brutal Murder: पटना विश्वविद्यालय में छात्र नेता की निर्मम हत्या मामले में चिराग पासवान ने की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग

Brutal Murder: पटना विश्वविद्यालय में छात्र नेता की निर्मम हत्या मामले में चिराग पासवान ने की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग

बिहार के पटना में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज को सोमवार को लॉ कॉलेज के पास पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। वह लॉ कॉलेज के परीक्षा भवन से एग्जाम देकर निकला ही था कि लाठी-डंडे और रॉड से लैस कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 पटना।बिहार के पटना में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज (student Harsh Raj) को सोमवार को लॉ कॉलेज के पास पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। वह लॉ कॉलेज के परीक्षा भवन से एग्जाम देकर निकला ही था कि लाठी-डंडे और रॉड से लैस कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- पशुपति पारस को 7 दिन के अंदर खाली करना होगा RLJP ऑफिस, आदेश जारी

छात्र की मौत के बाद नाराज छात्रों ने विरोध में मंगलवार को पटना विवि के गेट पर प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले में चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के  प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस के समझाने के बाद छात्र वापस लौट गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रो ने हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। छात्र नेता हर्ष राज मर्डर केस में पटना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस का कहना है कि पटना में लॉ कॉलेज में परीक्षा देने आए एक छात्र के साथ कुछ लोगो ने मारपीट की। छात्र को कई गंभीर चोटें आय़ी थी। घायल अवस्था में छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके की बताई जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...