1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत अधिकारी पूरी तत्परता से संचालित करें राहत कार्य, फसल नुकसान का आकलन कर शासन को भेजें आख्या: सीएम योगी

आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत अधिकारी पूरी तत्परता से संचालित करें राहत कार्य, फसल नुकसान का आकलन कर शासन को भेजें आख्या: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें। साथ ही, आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। आंधी-बारिश, ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि, अधिकारी पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें।

पढ़ें :- थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत का मामला: महिला सिपाही की भूमिका की चल रही जांच, CCTV फुटेज से केस में आया नया मोड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें। साथ ही, आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। जल-जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

बता दें कि, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा गेंहू की फसल प्रभावित हुई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर और बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने के साथ ही आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- Viral : संसद में एक दूसरे पर तीर चलाने वाली महिला सांसदों ने स्टेज पर लगाए ठुमके... देखिए कंगना, महुआ और सुप्रिया का डांस वीडियो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...