नौतनवा सीएचसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन,अब मिलेगी सस्ती दवाएं
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत हो गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने केंद्र का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. शोभाराम साहू मौजूद रहे। मैक्स सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे भी शामिल हुए। डॉ. अतुल चंद्र त्रिपाठी, डॉ. पूनम सिंह और अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला समेत सीएचसी के सभी चिकित्सक और प्रमुख नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
जन औषधि केंद्र के संचालक डॉ. अतुल चंद्र त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह केंद्र क्षेत्र की जनता को कम दाम पर अच्छी दवाएं देगा। बाजार की तुलना में यहां दवाएं सस्ती मिलेंगी। इससे मरीजों को आर्थिक फायदा होगा।
डॉ. त्रिपाठी ने क्षेत्रवासियों से कहा है कि वे सीएचसी में इलाज के दौरान इसी केंद्र से दवाएं लें। यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना का हिस्सा है। इस योजना का लक्ष्य देशवासियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है।
यह जन औषधि केंद्र नौतनवा क्षेत्र के गरीब, मध्यम वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा।