1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN T20 Match: बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर टीम इंडिया ने चुनी गेंदबाजी, ऐसी है प्लेइंग इलेवन

IND vs BAN T20 Match: बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर टीम इंडिया ने चुनी गेंदबाजी, ऐसी है प्लेइंग इलेवन

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की आज से शुरूआज हो गयी है। रविवार को पहला मैच ग्वालियर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs BAN T20 Match: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की आज से शुरूआज हो गयी है। रविवार को पहला मैच ग्वालियर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में तेज गेंदबाज मंयक यादव की एंट्री हुई है, जिसपर सबकी नजर टिकी हुई है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

आईपीएल के दौरान लगातार 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। मयंक के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में ऑलराउंडर नीतीश कुमार ने डेब्यू किया है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में कुछ ही सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में युवाओं के पास अपना कौशल दिखाने का यह बेहतरीन मौका है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

बांग्लादेश: लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...