1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 2nd Test : दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के 4 स्टार खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा के लिए होगी बड़ी चुनौती

IND vs ENG 2nd Test : दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के 4 स्टार खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा के लिए होगी बड़ी चुनौती

IND vs ENG 2nd Test : हैदराबाद टेस्ट (Hyderabad Test) में इंग्लैंड की टीम ने 28 रन से जीत हासिल करके कड़ा संदेश दिया कि उनको हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है। यह वही टीम है जिसने भारत को आखिरी बार साल 2012-13 की घरेलू टेस्ट सीरीज में मात दी थी। जिसके बाद कोई भी टीम भारत को घरेलू सीरीज में हरा नहीं सकी है। वहीं, सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद दूसरे मैच भारत के लिए वापसी इतनी आसान नहीं होने वाली है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 2nd Test : हैदराबाद टेस्ट (Hyderabad Test) में इंग्लैंड की टीम ने 28 रन से जीत हासिल करके कड़ा संदेश दिया कि उनको हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है। यह वही टीम है जिसने भारत को आखिरी बार साल 2012-13 की घरेलू टेस्ट सीरीज में मात दी थी। जिसके बाद कोई भी टीम भारत को घरेलू सीरीज में हरा नहीं सकी है। वहीं, सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद दूसरे मैच भारत के लिए वापसी इतनी आसान नहीं होने वाली है।

पढ़ें :- विराट कोहली से पूछा- क्या वह अपने 54वें शतक के बारे में सोच रहे थे? ये सुपरस्टार बल्लेबाज ने दिया ये जवाब

दरअसल, विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारत अपने 4 दिग्गज खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में मैदान पर उतरेगा। जिसमें विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। सबसे बड़ी टेंशन वाली बात तो यह है कि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, जिन्होंने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऐसे में टीम का पूरा दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर रहने वाला है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दूसरे टेस्ट में अगर कप्तान रोहित शर्मा टीम में बदलाव करते हैं तो शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा जड़ेजा और राहुल की जगह पर सरफराज खान/रजत पाटीदार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा कुलदीप यादव और मुकेश कुमार की टीम में वापसी की संभावना है। माना जा रहा है कि विशाखापट्टनम में टर्निंग ट्रेक देखने को मिल सकता है। ऐसे में तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ उपकप्तान जसप्रीत बुमराह खेल सकते हैं और कप्तान चार स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...