HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Under-19 Asia Cup : पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, भारत को 44 रनों से हराया

Under-19 Asia Cup : पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, भारत को 44 रनों से हराया

पाकिस्तान ने भारत को अंडर-19 एशिया कप के तीसरे मैच में 44 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान के तरफ से मिले 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 237 रन ही बना सकी।  हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की युवा टीम ने बाजी मार ली है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने भारत को 44 रनों से हरा दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत को अंडर-19 एशिया कप के तीसरे मैच में 44 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान के तरफ से मिले 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 237 रन ही बना सकी।  हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की युवा टीम ने बाजी मार ली है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने भारत को 44 रनों से हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में पाकिस्तान ने मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Team) को 282 रनों का टारगेट दिया है।

पढ़ें :- सिडनी टेस्ट से पहले कोच गंभीर ने फैंस को दी बुरी खबर; टीम इंडिया का स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

इसके जवाब में भारतीय टीम (Indian Team)  47.1 ओवर में 237 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की इस जीत में शाहजैब की भूमिका अहम रही। उन्होने एक छोर पर डट कर खेलते हुये भारतीय गेंदबाजों का साहस के साथ मुकाबला किया। अंडर 19 में पाकिस्तान की ओर से शाहजैब ने एक पारी में सर्वाधिक रनो और सर्वाधिक छक्कों का रिकार्ड बनाया है। उन्होने अपनी शतकीय पारी के दौरान 147 गेंद खेल कर दस छक्के और पांच चौके लगाये। पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में उन्हे समर्थ नागराज ने अपना शिकार बनाया।

283 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके तीन शीर्ष बल्लेबाज 11 ओवर के खेल में 51 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये। दवाब के इन क्षणों में निखिल कुमार (67) ने अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और छह चौके एवं तीन छक्के लगाकर टीम का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया। वह नवीद अहमद खान की गेंद पर स्टांप आउट हुये। निचले क्रम में मो एनान (30) ने दो चौके और दो छक्के लगा कर हार जीत के अंतर को कम करने की कोशिश की मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों की अनुशासन के साथ किये गये प्रदर्शन के चलते पूरी टीम आउट हो गयी। पाकिस्तान के लिये अली रजा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि अब्दुल सुभान और फहम उल हक को दो दो विकेट मिले।

इससे पहले पाकिस्तन ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 281 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 147 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों के दम पर 159 रन बनाए। समर्थ नागराज ने तीन और आयुष म्हात्रे ने जबकि किरण चोरमले और युधाजीत गुहा ने एक-एक शिकार किया। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने धीमी शुरुआत की लेकिन शाहजैब और उस्मान खान (94 गेंदों 60) लंबे समय तक टिक रहे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। नागराज ने 31वें ओवर में उस्मान को आउट किया। शाहजैब ने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रियाजुल्लाह (33 गेंदों में 27) के संग 71 रन जोड़े। नागराज ने यह साझेदारी 44वें ओवर में तोड़ी।

नागराज ने अंतिम ओवर में शाहजैब को अपने जाल में फंसाया। हारून अरशद (3), फहम-उल-हक (4) और कप्तान साद बेग (4) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। फरहान यूसुफ का खाता नहीं खुला। ग्रुप ए हिस्सा भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही हैं। भारत टूर्नामेंट (India Tournament) की सबसे सफल टीम है, जिसने अभी तक 10 संस्करण में 8 बार ट्रॉफी अपने नाम की।

पढ़ें :- Video Viral : विनोद कांबली ने हॉस्पिटल में ‘चक दे इंडिया’ गाने पर किया डांस और लगाए क्रिकेट के शॉट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...