1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK WCL Match Call Off: भारत-पाकिस्तान के बीच डब्ल्यूपीएल मैच रद्द; कई इंडियन प्लेयर्स ने खेलने से किया इंकार

IND vs PAK WCL Match Call Off: भारत-पाकिस्तान के बीच डब्ल्यूपीएल मैच रद्द; कई इंडियन प्लेयर्स ने खेलने से किया इंकार

IND vs PAK WCL Match: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस टीम के बीच होने वाले मैच को रद्द करना पड़ा है। दोनों देशों में तनाव के बीच इस मैच को लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी। साथ ही स्पिनर हरभजन सिंह, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, सुरेश रैना और ऑलराउंडर यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था। इन सभी घटनाक्रमों को देखते हुए मैच को रद्द करना पड़ा।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs PAK WCL Match: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस टीम के बीच होने वाले मैच को रद्द करना पड़ा है। दोनों देशों में तनाव के बीच इस मैच को लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी। साथ ही स्पिनर हरभजन सिंह, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, सुरेश रैना और ऑलराउंडर यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था। इन सभी घटनाक्रमों को देखते हुए मैच को रद्द करना पड़ा।

पढ़ें :- अब एनडीए में भी 'VB G RAM G' बिल का विरोध, केंद्र सरकार के सहयोगी दल ने जतायी इस बात की चिंता

दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) एक टी20 लीग है, जिसमें भारत और पाकिस्तान समेत कुल छह देशों के पूर्व खिलाड़ियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग के सीजन 2 की शुरुआत 18 जुलाई को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले मैच के साथ हुई थी। वहीं, इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस टीम के बीच रविवार को मैच होना था। जिसे रद्द कर दिया गया है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस मैच के आयोजन को लेकर फैंस में भारी नाराजगी थी। ऐसे में डब्ल्यूपीएल ने माफी मांगते हुए इसे रद्द कर दिया है।

इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच रद्द करने पर डब्ल्यूपीएल का बयान

डब्ल्यूपीएल की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी में कहा गया- “डब्ल्यूपीएल में हम हमेशा से क्रिकेट को संजोते और प्यार करते आए हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य फैंस को कुछ अच्छे, खुशी के पल देना रहा है। यह खबर सुनने के बाद कि पाकिस्तान हॉकी टीम इस साल भारत आ रही है और हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के साथ-साथ दोनों देशों के बीच विभिन्न खेलों के कुछ अन्य मुकाबलों को देखने के बाद,हमने डब्ल्यूपीएल में भारत-पाकिस्तान मैच जारी रखने का विचार किया – ताकि दुनिया भर के लोगों के लिए कुछ सुखद यादें बनाई जा सकें।”

आगे कहा गया, “शायद इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। हमने अनजाने में अपने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असहज कर दिया, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है और हमने उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया जिन्होंने खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा सपोर्ट किया था। इसलिए हमने भारत पाकिस्तान मैच रद करने का फैसला किया है। हम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक बार फिर से क्षमा चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस फैंस के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे।”

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...