HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 6000mAh बैटरी, Snapdragon 7S Gen 3 चिपसेट वाले realme P3 Pro की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म; जानें- कब होगी एंट्री

6000mAh बैटरी, Snapdragon 7S Gen 3 चिपसेट वाले realme P3 Pro की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म; जानें- कब होगी एंट्री

realme P3 Pro 5G India Launch Date: रियलमी की पी3 सीरीज के realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि यह डिवाइस आने वाले 18 फरवरी को भारत में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही अपकमिंग रियलमी फोन के स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हो गया है। यह डिवाइस 6000mAh बैटरी और Snapdragon 7S Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। आइए, realme P3 Pro 5G से जुड़ी लेटैस्ट अपडेट पर एक नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

realme P3 Pro 5G India Launch Date: रियलमी की पी3 सीरीज के realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि यह डिवाइस आने वाले 18 फरवरी को भारत में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही अपकमिंग रियलमी फोन के स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हो गया है। यह डिवाइस 6000mAh बैटरी और Snapdragon 7S Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। आइए, realme P3 Pro 5G से जुड़ी लेटैस्ट अपडेट पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- New Year 5G Smartphones Deals: रियलमी और Nothing ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा; ये 5G स्मार्टफोन हुए सस्ते

रियलमी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि realme P3 Pro को भारत में 18 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद फोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू की जाएगी। कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट साइट पर अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। जिससे realme P3 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं।

माइक्रोसाइट के अनुसार, realme P3 Pro में क्वाड-कर्व्ड एजफ्लो डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसको खासतौर पर बेहतर गेमिंग अनुभव और इमर्सिव व्यूइंग के लिए बनाया गया है। realme P3 Pro को स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जो 4nm TSMC प्रोसेस पर बना है। इस चिपसेट का Antutu स्कोर 800K+ है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की Titan बैटरी दी गयी है।

गेमिंग के समय फोन हीट न करे, इसके लिए realme P3 Pro में Aerospace VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें 6050mm² का सबसे बड़ा VC कूलिंग एरिया मौजूद है। फोन में GT Boost टेक्नोलॉजी होगी। जिसे KRAFTON के साथ मिलकर को-डेवलप किया गया है। यह टेक्नोलॉजी विशेष रूप से BGMI गेमप्ले के लिए डिजाइन की गई है। इसमें AI Ultra-Steady Frames, Hyper Response Engine, AI Ultra Touch Control, और AI Motion Control जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

पढ़ें :- 50MP प्राइमरी कैमरा और 5600mAh बैटरी के साथ Realme V60 Pro लॉन्च; जानें- आपके बजट में है या नहीं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...