भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज दोनों देशों के DGMO हॉटलाइन के जरिए एक दूसरे से बातचीत करेंगे। दोनों देशों की ओर से शांति की पहल की जा सकती है।
इसके पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम हुए सीजफायर समझौते के बाद अब दोनों देशों के बीच तनाव थोड़ा कम हुआ है। हालांकि, सीजफायर के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसके तोड़कर भारत पर ताबड़तोड़ ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए, जिसका भारतीय सेना ने भी जवाब दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
सेना ने बीती शाम को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर 10 मई को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर सीजफायर को लेकर भारत के DGMO राजीव घई से बात की गई। दोनों देशों के DGMO ने बातचीत के बाद सीजफायर का फैसला किया। हालांकि, ये हैरान करने वाला था कि सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने भारत पर हमला क्यों किया। भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच आज फिर से करीब 12 बजे बातचीत की जाएगी। दोनों देशों की ओर से शांति बहाल करने पर सहमति बन सकती है।
भारतीय सेना ने साफ किया है कि पहलगाम हमले के बाद लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर का मकसद केवल आतंकियों के बेस कैंप को ध्वस्त करना था, ना कि आम नागरिकों और स्कूलों को निशाना बनाना का। सेना ने साफ किया कि पाकिस्तान द्वारा आम नागरिकों और स्कूलों पर अटैक करने के आरोप बेबुनियाद हैं और ये पूरी तरह गलत जानकारी है। सेना ने अपने बयान में भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पूरा हुआ है, लेकिन ये ऑपरेशन अभी जारी रहेगा।