1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. इंग्लैंड में भारतीय कप्तान की तबीयत अचानक हुई खराब! उपकप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड में भारतीय कप्तान की तबीयत अचानक हुई खराब! उपकप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

England Women vs India Women, 1st T20I: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज (28 जून) से इंग्लैंड खिलाफ पांच टी20आई मैचों की सीरीज खेलने वाली है। सीरीज का पहला मैच शनिवार 28 जून को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। जिससे ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर है। कप्तान हरमनप्रीत अस्वस्थ हैं और उनकी जगह पर उपकप्तान स्मृति मंधाना को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आना पड़ा।

By Abhimanyu 
Updated Date

England Women vs India Women, 1st T20I: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज (28 जून) से इंग्लैंड खिलाफ पांच टी20आई मैचों की सीरीज खेलने वाली है। सीरीज का पहला मैच शनिवार 28 जून को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। जिससे ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर है। कप्तान हरमनप्रीत अस्वस्थ हैं और उनकी जगह पर उपकप्तान स्मृति मंधाना को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आना पड़ा।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20आई मैच से एक दिन पहले उपकप्तान स्मृति मंधाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरमनप्रीत कौर की तबीयत ठीक नहीं थी जिससे वह सीरीज के पहले मैच की प्रेस कांफ्रेंस में शिरकत नहीं कर सकीं। हालांकि, मंधाना ने पुष्टी की कि नियमित कप्तान हरमनप्रीत पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगी। उपकप्तान ने कहा, “वह सिर्फ आज अस्वस्थ है। मैं आज सिर्फ हरमनप्रीत की जगह आई हूं।”

मंधाना ने कहा, “हम यहां पहले ही आ गए थे। आठ दिन की अच्छी तैयारी की। कुछ अच्छे प्रैक्टिस मैच खेले, जिससे हमें इंग्लैंड की परिस्थितियों के बारे में बहुत कुछ पता चला।” उन्होंने कहा, “काफी लड़कियों के लिए यह पहला इंग्लैंड दौरा है इसलिए उनके लिए यहां जल्दी आना अहम था ताकि वे परिस्थितियों की आदी हो सकें। तैयारियां काफी अच्छी रही। अगले साल ब्रिटेन में टी20 वर्ल्ड कप होना है जिसमें परिस्थितियां ऐसी ही होंगी।”

बता दें कि यह सीरीज आगामी 2026 आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप की तैयारियों के नजरिए से काफी अहम है, क्योंकि टूर्नामेंट इंग्लैंड में ही आयोजित किया जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम के पास इस दौरे पर इतिहास रचने का मौका होगा, क्योंकि महिला टीम ने अभी तक इंग्लैंड में एक भी टी20 सीरीज जीती नहीं है।

इस सीरीज में स्मृति मंधाना के साथ शेफाली वर्मा ओपनिंग करने के लिए लौटी हैं, जबकि टीम में क्रांति गौड़ और सायली सतघरे जैसे नए चेहरे भी शामिल हैं। वहीं, चोटों के कारण अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार की अनुपस्थिति युवा गेंदबाजी इकाई पर दबाव होगा।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...