1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड दौरे से पहले किया बड़ा एलान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड दौरे से पहले किया बड़ा एलान

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को बड़ा एलान किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले ये बड़ा एलान किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को बड़ा एलान किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले ये बड़ा एलान किया है। इससे अब सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया है। रोहित टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

रोहित ने अपने बयान में कहा है कि आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा है। सफेद गेंद के प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में बेहद सम्मान की बात रही है। इस दौरन आप सभी से जो प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। रोहित ने आगे लिखा है कि वह वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते रहेंगे। बता दें कि हाल ही में भारत ने रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इससे पहले भारत ने साल 2024 उन्हीं की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था। साल 2023 में भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...