1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत की Katana AI Rifle ला रही क्रांतिकारी बदलाव पलक झपकते ही दुश्मन को कर देती है ढेर

भारत की Katana AI Rifle ला रही क्रांतिकारी बदलाव पलक झपकते ही दुश्मन को कर देती है ढेर

रक्षा जगत में एक क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है।भारत की AI राइफल दुश्मन के पलक झपकाने से पहले ही कर देती है ढेर। बताते चले कि इस तकनीक ने भारतीय युद्ध की तस्वीर ही बदल दी है। बताते चले कि लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर अब एक ​लोहा लाट रुपी मानव खड़ा है

By Sudha 
Updated Date

दोस्तों भारत के रक्षा जगत में एक क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है।भारत की AI राइफल दुश्मन के पलक झपकाने से पहले ही कर देती है ढेर। बताते चले कि इस तकनीक ने भारतीय युद्ध की तस्वीर ही बदल दी है। बताते चले कि लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर अब एक ​लोहा लाट रुपी मानव खड़ा है। Katana AI: इसे Gridbots Technologies कहा गया है। यह एक स्मार्ट हथियार है जो दुश्मन को सिर्फ देखता ही नहीं, बल्कि सोचकर प्रतिक्रिया देता है, महज मिलीसेकेंड में हमला करता है। सटीक ओर तेजी के साथ निशाना साधता है। बताते चले कि यह यंत्र हर परिस्थिति में काम करने वाला ​है। इसका नाम डिजिटल सैनिक कटाना रखा गया है। इसको अंधेरा, बर्फबारी, कोहरा या धुंआ कुछ भी रोक नहीं पायेगा। चाहे दुश्मन कहीं भी कितनी भी दूरी पर क्यों न हो गर्मी या धुएं के पीछे छिपा हो, यह दुश्मन को हर हाल में खोज लेती है। इसमें लगे उच्च क्षमता वाले GPU प्रोसेसर और मल्टी-सेंसर तकनीक एक साथ कई डेटा इनपुट्स को प्रोसेस करते हैं और Target की लाइव पोजीशन को मल्टी-स्पेक्ट्रम में देख लेता है।

पढ़ें :- X Subscription Cuts: एलन मस्क ने भारत में एक्स सब्सक्रिप्शन की कीमत की आधी, देखें- लेटेस्ट प्लान

अब Katana AI से बस एक Click और दुश्मन ढेर। वहीं दूसरी ओर कटाना को हाथ में लेकर चलाने की जरूरत नहीं पड़ती यह पूरी तरह रिमोट से चलया जाता है। Katana AI काफिले की सुरक्षा, बॉर्डर की चौकेदारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी है। यह रक्षा तकनीक भारत में बनी है। कटाना का एक—एक सर्किट, एक—एक कोड, भारत में बना है। यह भारत की बढ़ती Self-reliance और तकनीकी क्षमता का बड़ा उदाहरण है। कटाना AI से भारत की होगी हर जंग में जीत।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...