टैंकर में भिड़ी इनोवा, सड़क पर ही भिड़ गए दोनों पक्ष
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के जयहिंद चौराहे के निकट खड़ी टैंकर में एक इनोवा कार की भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते इनोवा कार में सवार लोगों व टैंकर चालक के बीच हाथापाई होने लगी। इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले गई। टैंकर चालक अजय सिंह सोनौली थाना क्षेत्र के परसा सुमाली से डीजल खाली कर बैतालपुर अपना माल लोड करने जा रहा था। जयहिंद तिराहे के पास खाना खाने के लिए वाहन साइड में लगा ही रहा था कि इसी दौरान पीछे से सोनौली की तरफ से आ रही एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर भिड़ गयी।
कार में सवार लगभग छह लोग टैंकर चालक को मारने पीटने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सभी को थाने ले आई। प्रभारी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में सुलह-समझौता कर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।