1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Homemade Cucumber Toner: बासी बचे खीरे को फेंकने की बजाय खूबसूरती पाने के लिए करे इस्तेमाल, घर में बनाएं टोनर

Homemade Cucumber Toner: बासी बचे खीरे को फेंकने की बजाय खूबसूरती पाने के लिए करे इस्तेमाल, घर में बनाएं टोनर

कई बार इस्तेमाल करने के बाद भी खीरा बच जाता है तो कभी फ्रिज में रखे रखे भी सूख जाता है। महिलाएं इसे बेकार मान कर फेंक देती है।लेकिन क्या आपको पता है बासी खीरा भी काफी फायदेमंद होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Homemade Cucumber Toner:  कई बार इस्तेमाल करने के बाद भी खीरा (Cucumber) बच जाता है तो कभी फ्रिज में रखे रखे भी सूख जाता है। महिलाएं इसे बेकार मान कर फेंक देती है।लेकिन क्या आपको पता है बासी खीरा भी काफी फायदेमंद होता है।

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल

make toner at home

स्किन की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है

बासी खीरे का आप टोनर बना सकती है। खीरे (Cucumber) को टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन के ओपन पोर्स को बंद करके डार्क सर्कल्स , बेजान स्किन को नमी देने का काम करता है।इसके अलावा स्किन की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है।

make toner at home

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

पैन में थोड़ा पानी डालकर खीरे के टुकड़ों को पानी में डुब जाएं

खीरे (Cucumber)  का फेस टोनर बनाने के लिए सबसे पहले खीरे का छिलका हटा दें। अब एक पैन में खीरे को टुकड़ों को पांच से सात मिनट के लिए हल्की आंच पर पकाएं। पैन में थोड़ा पानी डालकर खीरे के टुकड़ों को पानी में डुब जाएं।

 

एक बोतल में भर लें। लीजिए आपका टोनर तैयार है

ध्यान रहे खीरे (Cucumber)  को पानी में उबालना नहीं है। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। खीरे के रस को ठंडा करके पीस लें और छान लें। अब एक बोतल में भर लें। लीजिए आपका टोनर तैयार है।

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...