IPL 2025 Update: गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स मंगलवार को आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करेंगे। इस एडिशन में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अब तक खेल गए चार मैचों में आठ टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। जिसके बाद मौजूदा आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में कौन-सी टीम किस पायदान पर है, और ऑरेंज व पर्पल कैप की दौड़ में कौन से प्लेयर्स सबसे आगे इन पर नजर डाल लेते हैं।
IPL 2025 Update: गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स मंगलवार को आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करेंगे। इस एडिशन में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अब तक खेल गए चार मैचों में आठ टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। जिसके बाद मौजूदा आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में कौन-सी टीम किस पायदान पर है, और ऑरेंज व पर्पल कैप की दौड़ में कौन से प्लेयर्स सबसे आगे इन पर नजर डाल लेते हैं।
आईपीएल 2025 के शुरुआती चार मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है। दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी है। तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जबकि चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की है। वहीं, इस सीजन का पांच मैच जोकि गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। वर्तमान पॉइंट्स टेबल की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद +2.200 के प्रभावशाली नेट रन रेट (NRR) के साथ टॉप पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु +2.137 नेट रन रेट के साथ सनराइजर्स से थोड़ा पीछे दूसरे पायदान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने +0.493 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान और 0.371 नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स चौथे पायदान पर मौजूद है।
आईपीएल 2025 के शुरुआती चार मैचों के बाद ऑरेंज कैप किसके पास
आईपीएल 2025 दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ऑरेंज कैप की रेस में अन्य बल्लेबाजों से काफी हैं। किशन ने राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों में 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
आईपीएल 2025 के शुरुआती चार मैचों के बाद पर्पल कैप किसके पास
हर सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की दी जाने वाली पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपरकिंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद के पास है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।