आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan ) आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी कर रही हैं. इरा और नूपुर आज कोर्ट मैरिज करने वाले हैं और आयरा शादी के लिए तैयार होने भी पार्लर पहुंच गई हैं. इरा की सैलून के बाहर से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Ira- Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan ) आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी कर रही हैं. इरा और नूपुर आज कोर्ट मैरिज करने वाले हैं और आयरा शादी के लिए तैयार होने भी पार्लर पहुंच गई हैं. इरा की सैलून के बाहर से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में आमिर खान की लाडली बहुत ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. उनके कपड़े देखकर लोग चौंक गए हैं. इरा खान सैलून के बाहर कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं. उन्होंने मिनी स्कर्ट और टी-शर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने इसके साथ ब्राइड टू बी वाला हेयरबैंड लगाया हुआ है. आयरा ने कोल्हापुरी चप्पल पहनी हुई है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
इरा के इस लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इरा के ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बैचलर पार्टी वाला बैंड उतारना भूल गई. वहीं दूसरे ने लिखा-ये बचपन का ड्रेस अब तक पहन रही है क्या? वहीं एक ने लिखा- क्या जरुरत है ऐसे चलने की.