इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन से चली आ रही जंग आखिरकार अब थम चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि ईरान- इजरायल युद्ध को रोकने के लिए सहमति बन गई है।
पेपर पर ईरान और इजरायल के बीच जंग खत्म हो गई है लेकिन ईरान चाहता है कि सीजफायर लागू होने से पहले इजरायल पर आखिरी वार उसी का हो। ईरान ठीक यही करता दिख भी रहा है। ईरान और इजरायल के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे) सीजफायर लागू होने वाला है और मिली जानकारी के अनुसार ईरान चाहता है कि अंतिम हमला उसी का हो। ईरान शुरू से कहता रहा है कि पिछले 12 दिनों से जारी जंग की शुरुआत भले इजरायल ने की थी लेकिन उसे खत्म ईरान ही करेगा। ऐसा लगता है कि सीजफायर से पहले आखिरी वार करके ईरान दिखाना चाहता है कि वो झुका नहीं है और इजरायल पर हमला अगर रोक भी रहा है तो अपनी शर्त पर रोक रहा है।
खबरों के अनुसार सीजफायर लागू होने से ठीक पहले ईरान की तरफ से मिसाइल हमलों की 6 लहरों को इजरायल ने झेला है। इजरायल की मैगन डेविड एडोम राष्ट्र आपातकालीन सेवा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि हालिया हमले से बज उठे सायरन के बाद तीन लोगों की हालत गंभीर है। ट्वीट में कहा गया है, “दक्षिणी इजरायल में घटनास्थल पर, एमडीए ईएमटी और पैरामेडिक्स अभी गंभीर हालत में 3 लोगों को उपचार प्रदान कर रहे हैं।