ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका के हवाई हमले बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। विश्व के देश ताजा अटैक पर प्रतिक्रिया दे रहे है। दोनों तरफ से खेमेबंदी तेज हो गई है।
Iran-Israel War : ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका के हवाई हमले बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। विश्व के देश ताजा अटैक पर प्रतिक्रिया दे रहे है। दोनों तरफ से खेमेबंदी तेज हो गई है। ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हुए भयंकर हमले के बाद ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी (Chief Major General Amir Hatami) ने अमेरिका को ‘करारा जवाब’ देने की चुतावनी दी है। मेजर जनरल अमीर हातामी ने कहा, “हमने कई बार अमेरिका का सामना किया है। जब भी उन्होंने हम पर हमला करने की कोशिश की है, उन्हें कड़ा जवाब मिला है।” उन्होंने आगे कहा, “हम लड़ेंगे, हम खुशी के लिए लड़ेंगे। हमारे कई सैनिक शहीद हुए हैं, लेकिन हम पूरी ताकत और साहस के साथ लड़ेंगे। आपको हमारी ताकत पर भरोसा होना चाहिए।” अमीर हातामी को हाल ही में ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार सुबह 4.30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, एस्फाहान और नतांज पर हमला किया था। इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) 7ने ईरान पर दबाव डालते हुए कहा था कि उसे संघर्ष खत्म करने के लिए सहमत होना होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान शांति कायम नहीं करता, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे।
दूसरी तरफ, इजरायली हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने अपने पश्चिमी इलाके में इजरायल के एक हर्मीस ड्रोन को मार गिराया , जिसकी पुष्टि खुद इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने की है।