1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iran–Israel War: ईरान और इजरायल ने तोड़ा सीजफायर तो भड़के ट्रंप, कहा-बम मत गिराओ, पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ

Iran–Israel War: ईरान और इजरायल ने तोड़ा सीजफायर तो भड़के ट्रंप, कहा-बम मत गिराओ, पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का एलान किया था। लेकिन ये सीजफायर ज्यादा देर तक नहीं चल सका, जिस पर ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, दोनों देशों ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। दोनों देशों से सीजफायर नहीं तोड़ने की अपील की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Iran–Israel War: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का एलान किया था। लेकिन ये सीजफायर ज्यादा देर तक नहीं चल सका, जिस पर ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, दोनों देशों ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। दोनों देशों से सीजफायर नहीं तोड़ने की अपील की। दरअसल, मंगलवार तड़के से सीजफायर लागू होना था लेकिन इसके बाद दोनों देशों की ओर से हमले हुए।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

ट्रंप ने इजरायल को चेतावनी देते हुए अपने पायलटों को वापस बुलाने और बमबारी रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- इजरायल, बम मत गिराओ। अगर तुम ऐसा करते हो तो यह बड़ा उल्लंघन होगा। अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ। ट्रंप ने नाटो सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा, ईरान ने युद्धविराम तोड़ा, लेकिन इजरायल ने भी ऐसा किया। मैं इजरायल से खुश नहीं हूं।

दरअसल, मंगलवार को इजरायल पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया। उनकी तरफ से कहा गया कि, युद्धविराम लागू होने के बाद भी ईरान की तरफ से मिसाइलें दागी गईं। ईरान की सेना ने इस बात से इनकार किया, लेकिन उत्तरी इजरायल में विस्फोट और सायरन की आवाजें सुनाई दीं। इजरायली सेना ने कहा कि उसने दो ईरानी मिसाइलों को रास्ते में ही नष्ट कर दिया।

ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिक के मौत की खबर
इस बीच इजरायली हमले में ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मद रजा सेदिघी सबर उत्तरी तेहरान में इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सबर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्म्स (आईआरजीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...