आज कल सोशल मीडिया में तमाम तरह के दावों के साथ कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने की रील वायरल होती रहती है। एक ऐसे सॉरसोप फल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज बताया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सॉरसोप से बने जूस सप्लीमेट्स और प्रोटीन पाउडर जैसे उत्पादों की बिक्री भी बढ़ रही है,लेकिन क्या सॉरसोप फल से कैंसर का इलाज हो सकता है।
आज कल सोशल मीडिया में तमाम तरह के दावों के साथ कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने की रील वायरल होती रहती है। एक ऐसे सॉरसोप फल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज बताया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सॉरसोप से बने जूस सप्लीमेट्स और प्रोटीन पाउडर जैसे उत्पादों की बिक्री भी बढ़ रही है,लेकिन क्या सॉरसोप फल से कैंसर का इलाज हो सकता है।
एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के अनुसार दिल्ली के सरगंगाराम अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के अध्यक्ष चिंतामणि का कहना है कि सॉरसोप में एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है। लेकिन लेकिन इंसानों पर किए गए किसी भी शोध में यह साबित नहीं हुआ है कि यह कैंसर का इलाज कर सकता है।
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सुमन एस करंथ ने बताया कि सॉरसोप के कुछ तत्वों ने लैब में जानवरों के टिशू पर असर जरूर दिखाया है, लेकिन इंसानों पर इसका कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने सॉरसोप में मौजूद ‘एसिटोजेनिन्स’ नामक तत्व के कारण न्यूरोटॉक्सिसिटी और इम्यून सिस्टम पर उलटा प्रभाव पड़ने की चेतावनी भी दी।
हालांकि कैंसर के इलाज का दावा भ्रामक हो सकता है, फिर भी सॉरसोप सेहत के लिए कई फायदे जरूर प्रदान करता है। बैंगलोर के क्षेमावन योग और नेचुरोपैथी सेंटर की डॉ. शिल्पा एम आर बताती हैं कि इसमें मौजूद विटामिन-सी व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाकर इम्यूनिटी मजबूत करता है। फाइबर की अधिक मात्रा कब्ज से राहत देती है। पोटैशियम के कारण यह ब्लड प्रेशर को बैलेंस रखता है। विटामिन-सी और एंटीऑक्सिडेंट कोलेजन उत्पादन को बढ़ाते हैं।