चुनाव से पहले चुनाव आयोग बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण करवा रहा है। इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। विपक्षी दल के नेताओं की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है। अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, क्या बिहार में 'वोटबंदी' लागू की जा रही है?
पटना। चुनाव से पहले चुनाव आयोग बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण करवा रहा है। इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। विपक्षी दल के नेताओं की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है। अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, क्या बिहार में ‘वोटबंदी’ लागू की जा रही है?
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार में Special Intensive Revision के नाम पर जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए जनता पूछ रही है कि क्या बिहार में ‘वोटबंदी’ लागू की जा रही है? मीडिया में छप रही खबरों के मुताबिक, पूरी प्रक्रिया में भयंकर अनियमितताएं और फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। जनता में अफरा-तफरी का माहौल है और चुनाव आयोग सारे सवालों पर मौन है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि चुनाव आयोग किसके लिए काम कर रहा है और उसका मकसद क्या है? याद रहे, पहले भी देश की जनता ने संविधान को कुचलने की हर कोशिश को नाकाम किया है और इस बार भी नाकाम करेगी।
बिहार में Special Intensive Revision के नाम पर जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए जनता पूछ रही है कि क्या बिहार में 'वोटबंदी' लागू की जा रही है?
मीडिया में छप रही खबरों के मुताबिक, पूरी प्रक्रिया में भयंकर अनियमितताएं और फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। जनता में अफरा-तफरी का माहौल है…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 17, 2025
पढ़ें :- IAS Transfer: यूपी में कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, स्वास्थ्य और नगर विकास के बदले प्रमुख सचिव, पर्दाफाश की खबर पर लगी मुहर
इससे पहले बुधवार को राजद नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि, बिहार में कुल 7 करोड़ 90 लाख मतदाता है। कल्पना कीजिए, बीजेपी के निर्देश पर अगर मिनिमम एक प्रतिशत मतदाताओं को भी छांटा जाता है तो लगभग 7 लाख 90 हज़ार मतदाताओं के नाम कटेंगे। यहां हमने केवल एक प्रतिशत की बात की है जबकि इनका इरादा इससे भी अधिक 4-5% का है।