1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Isabella’s Islay Whisky : 30 ML का पैग पीने में बिक जाएगी आपकी पूरी जायदाद, ये है दुनिया की सबसे महंगी शराब

Isabella’s Islay Whisky : 30 ML का पैग पीने में बिक जाएगी आपकी पूरी जायदाद, ये है दुनिया की सबसे महंगी शराब

Isabella’s Islay Whisky : दुनिया में शराब पीने के शौकीन अपने शौक को पूरा करने के लिए हजारों लाखों रुपए खर्च करते हैं। दुनिया में एक से एक महंगी शराब की बोतल और ब्रांड मौजूद है। जिनमें 50 हजार तक से लेकर करोड़ों रुपए तक की एक बोतल होती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Isabella’s Islay Whisky : दुनिया में शराब पीने के शौकीन अपने शौक को पूरा करने के लिए हजारों लाखों रुपए खर्च करते हैं। दुनिया में एक से एक महंगी शराब की बोतल और ब्रांड मौजूद है। जिनमें 50 हजार तक से लेकर करोड़ों रुपए तक की एक बोतल होती है।

पढ़ें :- नवरात्रि में मीट की दुकानों पर ताला, शराब ,मैकडोनॅल्ड और केएफसी लागू क्यों नहीं?

लेकिन कुछ शराब में वाकई में इतनी महंगी होती हैं। जिनका एक 30 एमएल का पैग पीने के लिए ही आपको बहुत रुपये खर्च करने पड़ जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में जिसे पीने के लिए आपको बेचनी पड़ सकती है अपनी जायदाद। शायद तब भी पैसे पड़ जाएं कम। चलिए आपको बताते हैं।

दुनिया की सबसे महंगी शराब

कुछ लोग होते हैं जिन्हें बस शराब से मतलब होता है। वह कीमत नहीं देखते। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं। जिन्हें महंगी शराब पीने का शौक होता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं। जो महंगी शराब पीने का शौक रखते हैं। तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में जिसका एक 30 एमएल का पैग पीने के लिए आपको अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ सकती है।

इस शराब का नाम है इसाबेला इस्ले व्हिस्की (Isabella’s Islay Whisky) इसकी कीमत सुनेंगे आप तो आपके होश उड़ जाएंगे। इसकी एक बोतल की कीमत 6.2 मिलियन डॉलर है यानी तकरीबन 53 करोड़ भारतीय रुपये है। इतने में आप किसी अच्छे खासे शहर में एक बंगला खरीद सकते हैं।

इतने करोड़ का पड़ेगा एक 30 एमएल का पैग

इसाबेला इस्ले व्हिस्की (Isabella’s Islay Whisky) की एक बोतल 53 करोड़ रुपए के आसपास आती है। बोतल में 700 एमएल शराब होती है अगर इसके 30 एमएल के एक पैग की बात की जाए तो कीमत के हिसाब से आपको इसके लिए दो करोड़ से ज्यादा रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। यानी इस व्हिस्की का एक पैग पीने के लिए आपको अपनी जायदाद बेचनी पड़ सकती है। आपको बता दें यह लिमिटेड एडिशन व्हिस्की है। जिसकी दुनिया में चुनिंदा बोतल ही बनाई गई हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...