इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में घातक हमला किया है। यह हमला ड्रोन और बम के जरिए किया गया है। इजराइल के इस हमले की वजह से राजधानी दमिश्क में धुएं का गुब्बार देखा जा रहा है। हमले में सेना के मुख्यालय को बड़ा नुकसान हुआ है।
खबरों के अनुसार, इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि उसने दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवेश द्वार के पास हमला किया है। इजरायल के हमले में सेना के मुख्यालय को बड़ा नुकसान हुआ है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सीरिया के दक्षिणी शहर सुवेदा में सेना और दरोज सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष विराम टूट जाने के बाद झड़पें जारी हैं। संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायल ने सेना के काफिले पर सिलसिलेवार हमले किए हैं। इजरायल ने कहा कि वह दरोज की रक्षा के लिए ऐसा कर रहा है।
दरोज धार्मिक संप्रदाय की शुरुआत 10वीं शताब्दी में हुई थी और यह शिया संप्रदाय की शाखा, ‘इस्माइलवाद’ को मानते हैं। दुनिया भर में लगभग 10 लाख दरोज हैं जिनमें से आधे से ज्यादा सीरिया में रहते हैं। इसके बाद, ज्यादातर दरोज लेबनान और इजरायल में रहते हैं जिनमें गोलान हाइट्स भी शामिल है। इजरायल ने 1967 की पश्चिम एशिया की जंग में इस क्षेत्र को सीरिया से छीन लिया था और 1981 में अपने देश में मिला लिया था।