मध्य गाजा पट्टी में पिछली रात इजराइली हमलों में एक महिला समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी।
Israeli Gaza attacks : मध्य गाजा पट्टी में पिछली रात इजराइली हमलों में एक महिला समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। खबरों के अनुसार, ये हमले ऐसे समय हुए हैं, जब विद्रोहियों द्वारा दमिश्क पर नियंत्रण(Rebels take control of Damascus) कायम करने के बाद सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद रविवार को भागकर मॉस्को चले गये हैं तथा उन्हें अपने लंबे समय के सहयोगी रूस से शरण मिल गयी।
रूस के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की योजना सीरिया के विषय पर सोमवार अपराह्न बंद कमरे में आपात विचार-विमर्श (emergency discussion) करने की योजना है। रूसी मीडिया ने यह खबर दी रात में हुए इजराइली हमलों में जान गंवाने वालों में राईद घाबीन शामिल है, जो 2014 में इजरायली गिरफ्त से मुक्त हुआ था। ‘अल-अक्स मार्टियर्स’ (‘Al-Aqs Martyrs’) अस्पताल ने यह जानकारी। इसी हमले में हताहतों को लाया गया। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, इस हमले में उसकी और उसकी पत्नी की मौत हुई। इजराइल ने जुवैदा शहर में उनके शिविर को निशाना बनाया था। नुसीरत शरणार्थी शिविर ( Nuseirat refugee camp) पर एक अन्य हमले में दो अन्य लोगों की जान चली गयी। सोमवार तड़के वादी गाजा क्षेत्र में तीसरे हमले में दो और लोगों की मौत हो गयी।