HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जयराम रमेश, बोले- युवा देश का भविष्य, अगर वे ही बेरोजगार रहेंगे, तो विकास कैसा?

जयराम रमेश, बोले- युवा देश का भविष्य, अगर वे ही बेरोजगार रहेंगे, तो विकास कैसा?

कांग्रेस पार्टी ने अब बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने दावा किया कि देश में स्थिति इतनी खराब है कि युवा रोजगार की तलाश में विदेश जाने को मजबूर हैं। जबकि मोदी सरकार (Modi Government) लगातार देश का ध्यान भटकाने में लगी हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने अब बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने दावा किया कि देश में स्थिति इतनी खराब है कि युवा रोजगार की तलाश में विदेश जाने को मजबूर हैं। जबकि मोदी सरकार (Modi Government) लगातार देश का ध्यान भटकाने में लगी हुई है।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी का मोदी सरकार बड़ा अटैक, बोलीं-भाजपा राज देश के गरीब और मिडिल क्लास के लिए बन गया अभिशाप

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की। इसमें मर्सर-मेटल के इंडियाज ग्रेजुएट स्किल इंडेक्स 2025 (Mercer-Metal’s India’s Graduate Skills Index 2025) के हवाले से कहा गया कि देश में केवल 42.6 फीसदी स्नातक ही रोजगार के लिए योग्य हैं। जबकि 57.4 फीसदी को काम ही नहीं मिल पाया है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh)  ने लिखा कि आज युवा बेरोजगारी से हताश और निराश हैं। हालात इतने खराब हैं कि लाखों युवा विदेशों में जाकर रोजगार ढूंढने को मजबूर हैं, लेकिन मोदी सरकार रोजगार सृजन की बजाय लगातार देश का ध्यान भटकाने में जुटी रहती है।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के भयावह आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में 57.4 प्रतिशत ग्रेजुएट बेरोज़गार हैं, क्योंकि डिग्री और कौशल में अंतर मानते हुए प्राइवेट कंपनियां व उद्योग उन्हें रोजगार के योग्य नहीं मान रहे। जबकि मोदी सरकार (Modi Government) का पूरा ध्यान अपने कुछ चुनिंदा मित्रों को फायदा पहुंचाने पर है, जिस कारण भारत में आधे से ज्यादा युवा नौकरी पाने में नाकाम रहते हैं। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, लेकिन अगर वे ही बेरोजगार रहेंगे, तो विकास कैसा?

सरकार जवाब दे कि शिक्षा प्रणाली को उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप क्यों नहीं बदला गया? कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा में कब लाया जाएगा? डिग्रीधारी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार की रणनीति क्या है?

पढ़ें :- बीजेपी सरकार का ये दलित विरोधी मानसिकता का सबूत, एससी आयोग में दो अहम पद पिछले एक साल से पड़े हैं खाली : राहुल गांधी

महंगाई पर भी केंद्र पर साधा निशाना

पहले भी कांग्रेस अर्थव्यवस्था संभालने के तरीके और बढ़ती बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार पर हमला करती रही है। पार्टी नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा था कि मोदी सरकार (Modi Government) की गलत नीतियों के कारण लगातार बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए जीवन को को बहुत कठिन कर दिया है। देश को अब ऐसे बजट की जरूरत है जो बढ़ती महंगाई से राहत दे। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में महंगाई ने आम लोगों की जेबें खाली कर दीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...