1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान, CM बोले- पर्यटकों का पलायन दिल तोड़ने वाला

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान, CM बोले- पर्यटकों का पलायन दिल तोड़ने वाला

Pahalgam Terror Attack compensation: पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में शोक का माहौल है और हमले से घबराए पर्यटक अपने-अपने घरों की तरफ जाने लगे हैं। इसकी वजह से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति है। साथ ही रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले और उसके बाद पर्यटकों के पलायन पर दुख व्यक्त किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pahalgam Terror Attack compensation: पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में शोक का माहौल है और हमले से घबराए पर्यटक अपने-अपने घरों की तरफ जाने लगे हैं। इसकी वजह से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति है। साथ ही रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले और उसके बाद पर्यटकों के पलायन पर दुख व्यक्त किया है।

पढ़ें :- Air India Plane Crash: लगभग 650 फीट की ऊंचाई पर विमान में आई खराबी...​अहमदाबाद विमान हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय का बयान

सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम में कल हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद घाटी से हमारे मेहमानों का पलायन देखना दिल दहला देने वाला है, लेकिन साथ ही हम यह भी अच्छी तरह समझते हैं कि लोग क्यों यहां से जाना चाहते हैं। जबकि डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानें व्यवस्थित करने के लिए काम कर रहे हैं, श्रीनगर और जम्मू के बीच एनएच-44 को एक दिशा में यातायात के लिए फिर से जोड़ दिया गया है।’

जम्मू-कश्मीर के सीएम ने आगे लिखा, ‘मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाए और पर्यटक वाहनों को जाने दे। यह काम नियंत्रित और संगठित तरीके से करना होगा क्योंकि सड़क अभी भी कई जगहों पर अस्थिर है और हम फंसे हुए सभी वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम फिलहाल वाहनों की पूरी तरह से मुक्त आवाजाही की अनुमति नहीं दे पाएंगे और हमें उम्मीद है कि हर कोई हमारे साथ सहयोग करेगा।’

दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर सीएम ऑफिस ने हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...