Jaunpur Accident: जौनपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर लुखुआ हाईवे के पास बस पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, कई घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, बस की स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा।
Jaunpur Accident: जौनपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर लुखुआ हाईवे के पास बस पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, कई घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, बस की स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ।
जौनपुर के एसपी कौस्तुभ ने बताया, “सुबह करीब 9:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बदलापुर से जौनपुर जा रही एक निजी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। यह बस जौनपुर जिले के भस्का थाना क्षेत्र में है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बस को क्रेन से उठाया गया और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 15 अन्य को जिला अस्पताल भेजा गया है।”